छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद : पागल कुत्तों का आतंक, 7 साल के बच्चे को बनाया शिकार

शहर में पागल कुत्ते के काटने का आंकड़ा दिन पर दिन बढ़ते ही जा रहा है. गुरुवार की शाम एक पागल कुत्ते ने बच्चे को काट लिया. बच्चे के पिता ने फौरन उसे जिला अस्पताल ले जाकर इलाज कराया.

7 साल के बच्चे को पागल कुत्ते ने बनाया शिकार

By

Published : Oct 4, 2019, 7:57 AM IST

Updated : Oct 4, 2019, 10:51 AM IST

गरियाबंद: जिले में फिर एक बार पागल कुत्तों का आतंक फैल गया है. बीती शाम शहर के अलग-अलग इलाकों में कुत्तों ने 3 बच्चों को काट लिया. 7 साल के मासूम आकाश को गरियाबंद के बस स्टैंड पर कुत्ते ने अपना शिकार बनाया.

7 साल के बच्चे को पागल कुत्ते ने बनाया शिकार

अस्पताल में नहीं था एंटी रेबीज इंजेक्शन
बच्चे को जब इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया तब अस्पताल में केवल दो ही एंटी रेबीज इंजेक्शन थे. तीसरे बच्चे के इलाज के लिए एंटी रेबीज इंजेक्शन मौजूद नहीं था. हालांकि पालक के पास पैसे नहीं होने पर अस्पताल प्रशासन ने शासकीय खर्च पर मेडिकल से एंटी रेबीज इंजेक्शन मंगवा कर बच्चे का इलाज किया.

25 से ज्यादा लोगो को कुत्तों ने काटा
एक महीने में 3 बच्चों को काटने की घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है. 6 महीने पहले पागल कुत्तों ने 25 से ज्यादा लोगों को काट लिया था. उस वक्त तो कुत्तों की दहशत के चलते लोगों ने गलियों में पैदल निकलना बंद कर दिया था. नगरवासियों को डर है कि फिर से वैसे ही हालात न बन जाए.

Last Updated : Oct 4, 2019, 10:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details