गरियाबंद:कोलकाता में डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला अस्पताल के 12 डॉक्टर अस्पताल के मेन गेट पर धरना दे रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि कोलकाता में एक डॉक्टर के सिर पर मरीज के परिजन ने हमला कर दिया. जिसमें डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गया है और जिंदगी और मौत से जूझ रहा है.
'डॉक्टर भगवान तो नहीं जो हर बार सफल ही हो जाएं' - ts singh deo
कोलकाता में हुए हिंसा के खिलाफ देश भर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टरों की मांग है कि उन्हें विशेष सुरक्षा मुहैया कराया जाए. गरियाबंद के डॉक्टरों का कहना है कि यहां भी कई बार इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. जिसपर सरकार को गंभीरता से विचार करने की जरुरत है.
कोलकाता में हुए हिंसा के खिलाफ देश भर के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. डॉक्टरों की मांग है कि उन्हें विशेष सुरक्षा मुहैया कराया जाए. गरियाबंद के डॉक्टरों का कहना है कि यहां भी कई बार इस तरह की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. जिसपर सरकार को गंभीरता से विचार करने की जरुरत है.
'डॉक्टर 'भगवान' तो नहीं'
धरना पर बैठे डॉ जयंत चंद्राकर का कहना है कि, 'वे ऐसे कई साथियों को जानते हैं जो इस तरह की घटना का शिकार होकर डॉक्टरी ही छोड़ दिये हैं. डॉ जयंत चंद्राकर ने कहा कि आज वे यह सोचने पर मजबूर हैं कि, जब वे लोगों की जान बचाने के लिए पूरा जी जान लगा देते हैं, तब भी ऐसे हालात क्यूं बन रहे हैं'. उन्होंने कहा कि वे भगवान नहीं हैं जिनसे कोई गलती न हो और हर बार सफल ही हो जाएं.