छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नाबालिग रेप पीड़िता के गर्भपात में डॉक्टर गिरफ्तार - गर्भपात का मामला

नाबालिग का गर्भपात करने के मामले में गरियाबंद पुलिस ने आरोपी महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

doctor arrested in abortion case
आरोपी महिला डॉक्टर गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2021, 4:14 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 6:59 PM IST

गरियाबंद: दुष्कर्म की शिकार नाबालिग के गर्भपात का केस सामने आया है. मामले में आरोपी युवक को गरियाबंद पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. गुरुवार को पुलिस ने गर्भपात करने वाली महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया है. आरोपी महिला डॉक्टर कविता लाल का रायपुर जिले के गोबरा नवापारा में निजी क्लीनिक चलाती है.

नाबालिग के गर्भपात मामले में डॉक्टर गिरफ्तार

महिला डॉक्टर कविता लाल पर नाबालिग के गर्भपात का आरोप है. मामले में सबसे अहम बात ये है कि आरोपी डॉक्टर ने ही गोबरा नवापारा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. जांच में पीड़िता के परिजनों ने आरोपी डॉक्टर पर गर्भपात के नाम पर मोटी रकम मांगने का आरोप लगाया है. दोषी पाए जाने पर गरियाबंद पुलिस ने महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

डॉक्टर पर 4 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप

इस केस की जांच कर रही गरियाबंद सिटी कोतवली प्रभारी वेदवती दरियो ने बताया कि, यह घटना 20 नवंबर 2020 का है. पीड़िता अपने परिजनों के साथ महिला डॉक्टर के अस्पताल में इलाज के लिए गई. परिजनों को पहले पेट में ट्यूमर की जानकारी दी गई. लेकिन इलाज शुरू होने के बाद गर्भवती होना बताया गया. गर्भपात के लिए डॉक्टर ने पीड़िता के परिजनों से 4 लाख रुपये की मांग की.

दुष्कर्म पीड़िता को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति

पीपरछेड़ी थाना को ट्रांसफर हुआ मामला

परिजनों ने इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थता जताई तो महिला डॉक्टर खुद पीड़िता और उसके परिजनों को गोबरा नवापारा ले गई. उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. गोबरा पुलिस ने शून्य में प्रकरण दर्ज कर, मामले को जांच के लिए गरियाबंद के पीपरछेड़ी थाना भेज दिया.

गर्भपात का आरोपी पाया

गरियाबंद एसपी भोजराम पटेल ने मामले की जांच का जिम्मा कोतवाली प्रभारी वेदवती दरियो को सौंपा. पुलिस ने पूछताछ और दर्ज बयान में महिला डॉक्टर को गर्भपात का आरोपी पाया. इसके बाद महिला डॉक्टर की गिरफ्तारी हुई.

दुष्कर्म के आरोपी पहले भी गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ने बताया कि मामले में नाबालिग से अनाचार के आरोपी को महीनेभर पहले ही जेल भेजा जा चुका है. जबकि आरोपी डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती होने के दो से तीन दिन बाद ही नाबालिग का गर्भपात हो गया था.

Last Updated : Mar 19, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details