गरियाबंद: दुष्कर्म की शिकार नाबालिग के गर्भपात का केस सामने आया है. मामले में आरोपी युवक को गरियाबंद पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. गुरुवार को पुलिस ने गर्भपात करने वाली महिला डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया है. आरोपी महिला डॉक्टर कविता लाल का रायपुर जिले के गोबरा नवापारा में निजी क्लीनिक चलाती है.
महिला डॉक्टर कविता लाल पर नाबालिग के गर्भपात का आरोप है. मामले में सबसे अहम बात ये है कि आरोपी डॉक्टर ने ही गोबरा नवापारा थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. जांच में पीड़िता के परिजनों ने आरोपी डॉक्टर पर गर्भपात के नाम पर मोटी रकम मांगने का आरोप लगाया है. दोषी पाए जाने पर गरियाबंद पुलिस ने महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डॉक्टर पर 4 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप
इस केस की जांच कर रही गरियाबंद सिटी कोतवली प्रभारी वेदवती दरियो ने बताया कि, यह घटना 20 नवंबर 2020 का है. पीड़िता अपने परिजनों के साथ महिला डॉक्टर के अस्पताल में इलाज के लिए गई. परिजनों को पहले पेट में ट्यूमर की जानकारी दी गई. लेकिन इलाज शुरू होने के बाद गर्भवती होना बताया गया. गर्भपात के लिए डॉक्टर ने पीड़िता के परिजनों से 4 लाख रुपये की मांग की.
दुष्कर्म पीड़िता को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दी गर्भपात की अनुमति