गरियाबंद: पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जिले के दो ब्लॉक फिंगेश्वर और देवभोग में सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन देखने को मिल रही है. सभी जगह मतदान शांतिपूर्वक तरीके से चल रहा है हालांकि एक दो पोलिंग बूथ पर छोटे-मोटे विवाद की भी खबरें मिल रही हैं.
तीसरे चरण के मतदान में फिंगेश्वर के कुल 72 ग्राम पंचायत के तहत आने वाले 97 गांवों के एक लाख 6 हजार 636 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें 53 हजार 412 पुरूष और 53 हजार 224 महिला मतदाता शामिल है. जनपद पंचायत फिंगेश्वर में मतदान केन्द्रों की संख्या 228 बताई जा रही है. इसमें 57 संवेदनशील और 171 सामान्य मतदान केंद्र शामिल है.