छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: साढ़े 4 लाख के 32 नग हीरे के साथ पूर्व पंच गिरफ्तार - मैनपुर हीरा तस्करी

मैनपुर का पूर्व पंच हीरा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए गिरफ्तार हुआ है. जब्त हीरे की कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए है.

gariaband  diamond smuggler
हीरे की तस्करी करने वाला पूर्व पंच गिरफ्तार

By

Published : May 7, 2020, 10:01 PM IST

Updated : May 7, 2020, 10:55 PM IST

गरियाबंद: पुलिस को एक बार फिर हीरा तस्कर को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. ग्राम पंचायत मैनपुर के पूर्व पंच रुपेश कश्यप से 32 नग हीरा जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 4 लाख 50 हजार रुपए है. आरोपी को गिरफ्तार कर माइनिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.

हीरे की तस्करी करने वाला पूर्व पंच गिरफ्तार

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर के आदेश पर कार्रवाई की गई, जिसमें SDOP पुलिस मैनपुर रूपेश डांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने मुखबिर की सूचना पर आगे की कार्रवाई की. आरोपी गुरुवार को नेशनल हाईवे पर मैनपुर से महज 2 किलोमीटर दूर गौरघाट गांव में ग्राहक की तलाश कर रहा था. पुलिस ने हीरा तस्कर रूपेश कश्यप से पूछताछ की और उसकी तलाशी ली. तलाशी लेने पर रूपेश के जेब से 32 नग हीरा बरामद किया गया.

जब्त किए गए हीरे

पढ़ें- गरियाबंद: गांजा तस्करी के आरोप में आरक्षक, नगर सैनिक समेत 4 गिरफ्तार

पहले भी पकड़े गए हैं हीरा तस्कर

बता दें कि इससे पहले 23 अप्रैल को भी मैनपुर के ठाकुरदेव पारा में रहने वाले पूर्व रोजगार सहायक रमेश कश्यप को 24 नग हीरे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हीरे की लागत 3 लाख रुपए बताई गई थी. पिछले कई दिनों से आरोपियों पर पुलिस की पैनी नजर थी. मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गौरघाट के पास दोपहर में आरोपी पूर्व पंच को पकड़ा गया.

मैनपुर का पूर्व पंच गिरफ्तार
Last Updated : May 7, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details