गरियाबंद: जिले में ओडिशा से धान की खपत शुरू हो गई है. पुलिस ने इस मामले में रविवार को धान से भरे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है. धान को ओडिशा से छत्तीसगढ़ में खपाने की तैयारी थी. जिसे नाकाम करते हुए देवभोग पुलिस ने ट्रैक्टर सहित धान को जब्त कर लिया है.
पुलिस को जैसे ही ओडिशा का धान जिले की सीमा में आने की खबर मिली, वैसे ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धान से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. 2 दिन पहले ही गरियाबंद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने ओडिशा की सीमा से लगे इलाके का दौरा कर धान की खपत पर रोक लगाने के आदेश दिए थे. साथ ही सीमावर्ती इलाकों में चेक पोस्ट और सीसीटीवी के जरिए धान की खपत करने वालों पर निगरानी रखने का आदेश दिया था. जिसके चलते पुलिस ने रविवार को ये कार्रवाई की है.
पढ़ें:धान बिक्री के लिए 21 लाख 47 हजार किसानों का हुआ पंजीयन, देखिए 102 नए धान खरीदी केंद्रों की सूची