गरियाबंदः प्रदेश में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है. स्थानीय राजनीति से जुड़े लोग भी अपने हिसाब से बिसात बिछाने में जुट गये हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने पंचायतों के परिसीमन का काम भी शुरू कर दिया है.
अलग ग्राम पंचायत की मांग के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे ग्रामीण जिले के देवभोग विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सुकलीभांठा के आश्रित गांव दावरीभांठा से लगभग 150 ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ग्राम पंचायत अलग करने की मांग पर आवेदन किया है.
पंचायत अलग करने का कारण
दावरीभांठा के ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव दूसरे पंचायत में आश्रित होने के कारण उन्हें सभी छोटे-बड़े कामों के लिए 6 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. दोनों गांव के बीच की सड़क खराब होने से मुश्किल होती है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन दुकान में उन्हें प्राथमिकता नहीं दी जाती है. लिहाजा वे अलग पंचायत बनाने की मांग कर रहे हैं.
26 सितंबर तक आवेदन
एसडीएम के मुताबिक 25 सितबंर तक पंचायत परिसीमन के लिए आवेदन लिया जाएगा. उसके बाद आवेदनों को 26 सितबंर को अग्रिम कार्रवाई के लिए कलेक्टर ऑफिस भेज दिया जाएगा.