गरियाबंद: जंगल में वन्यजीवों के लिए पानी की व्यवस्था के नाम पर लाखों रुपए तालाब बनाने में खर्च करने के दावे किए जाते हैं, लेकिन ये दावे तब खोखले लगने लगते हैं जब जानवर पानी की खोज में गांव का रुख करते हैं. ऐसा ही मामला सामने आया है गरियाबंद में, जहां पानी की तलाश में गांव पहुंचा हिरण धान मंडी के लिए की गई फेंसिंग में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गर्मी बढ़ने की वजह से जंगलों में पानी की कमी हो गई है. वन्यप्राणी पानी की तलाश में भटकते-भटकते गांव पहुंच रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पानी की तलाश में भटकते इस हिरण को कुत्तों ने दौड़ाया, तो जान बचाने के लिए वो धान मंडी में छिप गया. बाद में धान मंडी की फेंसिंग में उलझने से उसके पूंछ की हड्डी टूट गई.
पढ़ें: प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में मिला हथिनी का शव, मौत का कारण अज्ञात
वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल