गरियाबंद:सड़क परशूली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर दूर शेड्यूल वन्य प्राणी तेंदुआ मृत अवस्था (Dead body of leopard ) में मिला है. जिसके बाद मौके पर वन विभाग के डॉक्टर पहुंचे थे. डॉक्टरों ने तेंदुआ के शव की जांच की है. अब पोस्टमार्टम कर इसे जलाने की तैयारी की जा रही है. वहीं इस संबंध में वन एसडीओ चंद्राकर ने जानकारी दी है.
तीन डॉक्टरों की टीम ने किया जांच
तेंदुए के पोस्टमार्टम के लिए तीन डाक्टरों की टीम जुटी थी. पोस्टमार्टम के बाद पशु चिकित्सक डॉक्टर पंच भावे ने बताया कि तेंदुआ लगभग 12 साल का हो चुका था. उसकी मौत प्राकृतिक है. सिर पर मिले जख्म का भी उन्होंने खंडन किया. उन्होंने कहा कि तेंदुए के शव को किड़ों ने नुकसान पहुंचाया है, इसलिए जख्म बन गया है. साथ ही तेंदुए का विसरा को अलग-अलग हिस्सों में रखा गया है. इसे जांच के बाद रायपुर भेजा जा रहा है.
दंतेवाड़ा में तेंदुए खाल के साथ शिक्षक गिरफ्तार
तेंदुआ शेड्यूल वन का प्राणी
दरअसल तेंदुआ शेड्यूल वन का प्राणी है. (leopard schedule one animal ) ऐसे में इनकी घटती संख्या को लेकर वन विभाग के साथ ही सरकार भी चिंतित है. तेंदुए का शव लगभग तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है. तेंदुए के शव पर मक्खियां भी बिलबिला रही थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.
वन्यजीवों का संरक्षण जरूरी
छत्तीसगढ़ के महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, बिलासपुर, कोरबा, बस्तर, कवर्धा, जशपुर जैसे कई जिलों में घने जंगल हैं. ऐसे में यहां विभिन्न जंगली जानवर निवास करते हैं. लेकिन पिछले कुछ वक्त से लगातार जंगली जानवरों के अंगों की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा कई जंगली जानवरों के शव भी बरामद हुए हैं. हाल के दिनों में बात करें तो सरगुजा प्रतापगढ़ वन परिक्षेत्र में एक हाथी का शव मिला था. जो लगभग 8 से 10 दिन पुराना बताया जा रहा था. इसके अलावा तस्करी के कई मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में वन विभाग को भी सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है.
- 16 अप्रैल 2021 को दंतेवाड़ा पुलिस ( Dantewada Police) ने तेंदुआ खाल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
- 18 जनवरी 2021 को ओडिशा के दो तस्करों से गरियाबंद पुलिस ने 2 तेंदुए का खाल बरामद किया था.
- 8 जनवरी 2021 को धमतरी में पुलिस ने चीतल की खाल और सींग बरामद किया.
- 3 जनवरी 2021 को पेंड्रा के बचरवार गांव में वन विभाग ने चीतल की खाल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
- 12 दिसंबर 2020 को महासमुंद पुलिस ने लेपर्ड और हिरण की खाल बरामद की थी. आरोपियों को तीर धनुष के साथ गिरफ्तार किया गया था.
- 30 नवंबर 2020 को धमतरी में तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
- 22 नवंबर 2020 को कोरिया जिले में स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स की टीम ने मनेंद्रगढ़ वन मंडल से चार आरोपियों को बाघ की खाल के साथ गिरफ्तार किया था.
- 6 अगस्त 2020 को गरियांबद जिले में एक तेंदुए की खाल बरामद की गई थी.
- 22 जुलाई 2020 को एक नर चीतल की खाल के साथ गरियाबंद पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था.
- 11 जुलाई 2020 को गरियाबंद पुलिस ने बॉर्डर के इंदागांव में नक्सल सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान तेंदुए की खाल के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया था
- 30 जून 2020 को गरियाबंद पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. आरोपी के पास से तेंदुए की खाल बरामद की गई थी.
- 18 जनवरी 2020 को गरियांबद में एक तस्कर तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार हुआ.