छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस गांव को नशे से बचाने 67 घरों में हुआ यज्ञ, हरियाली लाने 7 एकड़ में बनेगा गार्डन

सरगीगुड़ा गांव को सामाजिक कुरीतियों से बचाने की पहल. गांव को नशे से बचाने 67 घरों में यज्ञ हुआ. युवाओं को नशे से दूर रहने और संस्कारवान बनने का संकल्प दिलाया गया. हरियाली लाने 7 एकड़ में बनेगा गार्डन. ग्रामीणों ने लिया जनसहयोग से चंदा इकट्ठा करने का संकल्प

By

Published : Mar 25, 2019, 3:39 PM IST

नशामुक्ति अभियान

गरियाबंद: जिले के एक गांव में नशामुक्ति अभियान का आगाज किया गया है. गायत्री परिवार ने यहां के 67 घरों में यज्ञ का आयोजन कर परिवार के सभी सदस्यों और खासकर युवाओं को नशे से दूर रहने और संस्कारवान बनने का संकल्प दिलाया.

वीडियो


गरियाबंद के सरगीगुड़ा गांव को सामाजिक कुरीतियों से बचाने और नशामुक्त बनाने के लिए गायत्री परिवार ने एक नए अभियान की शुरुआत की है. संस्था द्वारा गांव में हवन यज्ञ कर युवाओं को नशे से दूर रहने और संस्कारवान बनने का संकल्प दिलाया जा रहा है.


रविवार को संस्था ने 67 घरों में हवन यज्ञ कर युवाओं को नशामुक्ति का संकल्प दिलाया. इस दौरान गांव के उजड़े हुए गार्डन को हरा-भरा करने के लिए ग्रामीणों ने 4 लाख का चंदा इकट्ठा किया. साथ ही गार्डन में आने वाले लगभग 15 लाख के खर्च को भी जनसहयोग से ही इकट्ठा करने का संकल्प ग्रामीणों ने लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details