गरियाबंद:गरियाबंद में स्कूल और हॉस्टल धीरे-धीरे कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. यहां भारी तादाद में बच्चे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. कस्तूरबा गांधी और अन्य छात्रावासों में अधिक संख्या में बच्चे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. स्कूलों में परीक्षा चल रही है. इस बीच कोरोना संक्रमण चिंता का विषय बन गया है. बच्चों में बढ़ते संक्रमण की रफ्तार कहीं स्कूलों और हॉस्टलों को कोरोना का हॉटस्पॉट न बना दे.
कोरोना ने बढ़ाई परिजनों की समस्या: कोरोना को लेकर लोग काफी परेशान हैं. शासन-प्रशासन ने कोरोना को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. यहां स्कूलों में मास्क वितरण किया जा रहा है. बच्चों को सैनिटाइजर के उपयोग के बारे में बताया जा रहा है. इतना ही नहीं परीक्षा के बाद स्कूलों में छुट्टी देने की बात भी कही जा रही है.
कोरोना ने ली लाखों लोगों की जान:कोरोना ने पहले ही लाखों लोगों की जान ले ली है. इस बार भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही है.