छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंध्र प्रदेश में छिपा था 5 साल से फरार डकैत, ओडिशा बॉर्डर से गिरफ्तार - गरियाबंद की बड़ी खबर

गरियाबंद पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे डकैत को गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते 5 साल से आंध्र प्रदेश में फरारी काट रहा था. पुलिस को मुखबिर से आरोपी के ओडिशा के बॉर्डर पर पहुंचने की सूचना मिली थी.

Dacoit arrested
डकैत गिरफ्तार

By

Published : Nov 29, 2019, 5:43 PM IST

Updated : Nov 30, 2019, 12:44 AM IST

गरियाबंद: जिला पुलिस ने कुख्यात डकैत गिरोह के लंबे समय से फरार चल रहे एक सदस्य को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी ने अपने गिरोह के साथ अमलीपदर और चिखली के दो व्यापारियों के घर से 20 लाख रुपये से ज्यादा की डैकती को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया था वहीं एक आरोपी फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

आंध्र प्रदेश में छिपा था 5 साल से फरार डकैत, ओडिशा बॉर्डर से गिरफ्तार

ये डकैत गिरोह ओडिशा राज्य के बताए जा रहे हैं. आरोपी बीते 5 साल से आंध्र प्रदेश में फरारी काट रहा था. पुलिस को मुखबिर से आरोपी के ओडिशा के बॉर्डर पर पहुंचने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही रात तीन बजे पुलिस ने आरोपी के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया है.

5 साथियों के साथ मिलकर की थी डैकती
आरोपी का नाम दयानिधि उर्फ कराबटी बताया जा रहा है जिसने अमलीपदर और चिखली में अपने 5 साथियों के साथ मिलकर डैकती की घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है

Last Updated : Nov 30, 2019, 12:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details