गरियाबंद:मैनपुर ब्लॉक के सरगीगुड़ा गांव में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग ने तीन घरों और एक दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी अधिक थी कि स्थानीय ग्रामीण इस पर काबू नहीं पा सके. सबसे नजदीकी फायर ब्रिगेड 130 किलोमीटर दूर गरियाबंद में होने के कारण परेशान ग्रामीणों ने ओडिशा से फायर ब्रिगेड बुलवाई, जिसने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
आग से घर और दुकान में रखे 3 लाख रुपए का सामान और 1 लाख रुपए नकद जलकर खाक हो गया.
घटना शाम 5 बजे की है, जब कैलाश कश्यप के घर पर खाना बनाने के लिए सिलेंडर ऑन किया गया. गैस जलाने के लिए कैलाश ने जैसे ही माचिस जलाई, सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई. घर में मौजूद सदस्यों ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के तीन घर भी उसकी चपेट में आ गए.