छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिलेंडर फटने से लगी आग, सामान और कैश सहित करीब 4 लाख का नुकसान - एक लाख रुपए जलकर खाक

गरियाबंद के सारगीगुड़ा में सिलेंडर फटने की वजह से घर में आग लग गई. घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है, हालांकि कैश और सामान सहित करीब 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.

Cylinder burst fire in Saragiguda of Gariaband
सिलेंडर फटने से लगी आग

By

Published : Mar 24, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Mar 24, 2020, 8:33 AM IST

गरियाबंद:मैनपुर ब्लॉक के सरगीगुड़ा गांव में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग ने तीन घरों और एक दुकान को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी अधिक थी कि स्थानीय ग्रामीण इस पर काबू नहीं पा सके. सबसे नजदीकी फायर ब्रिगेड 130 किलोमीटर दूर गरियाबंद में होने के कारण परेशान ग्रामीणों ने ओडिशा से फायर ब्रिगेड बुलवाई, जिसने 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग से घर और दुकान में रखे 3 लाख रुपए का सामान और 1 लाख रुपए नकद जलकर खाक हो गया.

सिलेंडर फटने से लगी आग

घटना शाम 5 बजे की है, जब कैलाश कश्यप के घर पर खाना बनाने के लिए सिलेंडर ऑन किया गया. गैस जलाने के लिए कैलाश ने जैसे ही माचिस जलाई, सिलेंडर में आग लग गई. देखते ही देखते पूरे घर में आग फैल गई. घर में मौजूद सदस्यों ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के तीन घर भी उसकी चपेट में आ गए.

एक लाख कैश जलकर खाक

1 लाख रुपए नगद जलकर खाक

घर से लगी पीड़ित की किराना दुकान का सामान और दुकान में रखा 1 लाख रुपए नकद भी जलकर खाक हो गया. गांव के आसपास फायर ब्रिगेड नहीं होने पर ग्रामीणों ने ओडिशा के चादांहाडी से फायर ब्रिगेड बुलवाकर आग बुझाई.

फायर ब्रिगेड की मांग

पीड़ित कैलाश ने बताया कि आग की वजह से उन्हें कुल 4 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. इन सबके बीच राहत की बात ये है कि घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है. वहीं कांग्रेस नेता अल्तमश खान ने देवभोग और मैनपुर विकासखंड में फायर ब्रिगेड की मांग जिला प्रशासन से की है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 8:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details