छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: कुदरत ने मचाया 'कोहराम' कहीं गिरे पेड़ तो कहीं धराशायी हुए मकान - छत्तीसगढ़

चक्रवात और ओले ने ग्रामीणों पर जमकर कहर बरपाया. तेज हवा के कारण कुछ  मकानों के छप्पर 100 मीटर से भी ज्यादा दूर जाकर गिरे. लगभग एक घंटे की झमाझम बारिश से पूरा गांव तितर-बितर हो गया. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी गई है और मुआवजा देने की मांग की गई है.

चक्रवर्ती तूफान ने ढाया कहर

By

Published : May 17, 2019, 9:43 AM IST

Updated : May 17, 2019, 12:28 PM IST

गरियाबंद: जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर के गौरगांव में गुरुवार शाम 4 बजे मौसम ने अचानक करवट ली. आसमान में काले बादल छाने लगे. चक्रवर्ती हवाओं की गति इतनी तेज थी कि ग्रामीण कुछ समझ पाते उससे पहले दर्जन भर से ज्यादा पेड़ धराशायी हो गए.

चक्रवर्ती तूफान ने ढाया कहर

चक्रवर्ती तूफान ने ढाया कहर
इलाके में चक्रवात और ओले ने ग्रामीणों पर जमकर कहर बरपाया. तेज हवा के कारण कुछ मकानों के छप्पर 100 मीटर से भी ज्यादा दूर जाकर गिरे. लगभग एक घंटे की झमाझम बारिश से पूरा गांव तितर-बितर हो गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. तेज धूप और गर्मी के बीच अचानक आंधी-तूफान और बारिश से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

कहीं टूटे छप्पर तो कहीं खराब हुई फसल
बता दें कि इस आंधी-तूफान में महत्वपूर्ण बात ये रही कि इसका असर सिर्फ 5-10 किलोमीटर क्षेत्र में ही देखने को मिला है, बाकी क्षेत्रों में लोग अभी भी गर्मी से परेशान हैं. ग्रामीणों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि अपने जीवन में पहली बार इतनी तेज आंधी-तूफान देखा है. इसी के साथ उन्होंने बताया कि गांव में कई वृक्ष गिर गए, मकानों के छप्पर उड़ गए मक्के की फसल खराब हो गई. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी गई है और मुआवजा देने की मांग की गई है.

Last Updated : May 17, 2019, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details