गरियाबंद: पांडुका वन परिक्षेत्र के कुमहरमारा गांव के पास हिंसक वन्यजीवों के तीन शावक मिले हैं. शावक किसके हैं इस बात की जानकारी अभी नहीं मिली है, लेकिन शावकों को देखने के बाद कई लोग इसे तेंदुए के शावक बता रहे हैं. फिलहाल इसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई है.
गरियाबंद : जंगल से सटे गांव में मिले तीन शावक, वन विभाग ने लोगों को किया आगाह
गरियाबंद के जंगल से सटे गांव में तीन शावक मिले हैं. शावक किस वन्यजीव के हैं इसका पता नहीं चल पाया है. वन विभाग इसकी तस्दीक में जुटा है.ग्रामीणों को शावकों से दूर रहने की हिदायत दी गई है.
शावक
बता दें कि एक चरवाहे ने इन शावकों को जंगल और खेत के बीच झाड़ियों में देखा, जिसके बाद यह सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. इसके बाद शावकों को देखने के लिए लोगों की भीड़ जंगल में जमा हो गई.
वन विभाग ने लोगों को शावकों से दूर रहने की हिदायत दी है. लेकिन ग्रामीण मान नहीं रहे हैं और शावकों के साथ खेल रहे हैं. वन विभाग के आला अधिकारी पता लगाने में जुटे हैं कि यह शावक किस वन्यजीव के हैं.
Last Updated : Nov 10, 2019, 2:15 PM IST