गरियाबंद :लॉकडाउन के राशन दुकान की हालत ने प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है. प्रशासन ने हुए राशन दुकानों में राशन उपलब्ध कराने के लिए आदेश जारी किया था. टोकन पद्धति, सोशल डिस्टेंसिंग और बैरिकेडिंग कराने के निर्देश जारी किया था. राशन दुकान खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. टोकन लेने के लिए लोगों ने लाइन छोड़ एक-दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लगे.
जिला प्रशासन ने एक दिन में 100 लोगों को टोकन दिए जाने का नियम बनाया था. लोगों को संख्या इससे कही ज्यादा हो गई. जल्दी राशन लेने की होड़ में लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए. काउंटर खुलते हुए लोग टोकन लेने के लिए एक-दूसरे पर झपट पड़े. कोरोना नियमों का धड़ल्ले से राशन दुकान पर उल्लंघन देखा गया. राशन दुकान में उमड़ी भीड़ सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
अपनों के हाथ से नहीं मिली मुखाग्नि, नायब तहसीलदार ने 2 दिन बाद किया अंतिम संस्कार