छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: हाथियों का उत्पात, 50 एकड़ से ज्यादा फसल को किया तहस नहस - हाथियों का आतंक गरियाबंद

बीते 3 दिनों से 30 हाथियों का झुंड जिले के आमामोरा और कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में उत्पात मचाए हुए है.हाथियों ने अब तक 30 से अधिक किसानों की 50 एकड़ में लगी फसल को तहस नहस कर दिया है.

हाथियों ने 50 एकड़ से ज्यादा फसल को किया बर्बाद

By

Published : Nov 12, 2019, 7:57 PM IST

गरियाबंद:कुछ साल पहले तक सिर्फ सरगुजा और बिलासपुर संभाग में ही हाथियों का आतंक हुआ करता था, लेकिन अब गजराजों का आतंक पूरे छत्तीसगढ़ में फैल चुका है. हाथियों ने अपना नया ठिकाना गरियाबंद को बनाया है, जहां इनकी वजह से लोगों में खौफ है.

हाथियों ने 50 एकड़ से ज्यादा फसल को किया बर्बाद

बीते 3 दिनों से 30 हाथियों का झुंड जिले के आमामोरा और कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में उत्पात मचाए हुए हैं. हाथियों ने अब तक 30 से अधिक किसानों की 50 एकड़ फसल को बुरी तरह रौंद दिया है. यहां के निवासियों ने बताया कि पहले कभी यहां हाथियों को देखा नहीं गया था. जिसकी वजह से लोगों की परेशानी और बढ़ती जा रही है.

20 से 25 हाथियों का है झुंड
गरियाबंद के आमामोरा इलाके में बीते एक हफ्ते से हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. ओडिशा सीमा से लगे इस पहाड़ी इलाके में 20 से 25 हाथियों के झुंड ने अपना डेरा जमा लिया है जो आमामोरा के अलावा आसपास के गांव में भी तबाही मचा रहे हैं.

हाथियों ने 50 एकड़ से ज्यादा फसलों को किया बर्बाद
ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों ने अब तक 50 एकड़ से ज्यादा की फसल को बर्बाद कर दिया है. उधर हाथियों की गतिविधियों को लेकर वन विभाग भी पूरी तरह चौकन्ना हो गया है. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक गांव में अकेले बाहर नहीं जाने की मुनादी करवा दी गई है.

पढ़ें- EXCLUSIVE: ETV भारत से दलेर मेहंदी की खास बात-चीत, कहा- बिना फीस लिए गाउंगा छत्तीसगढ़ी गाना

इसके अलावा 25 से 30 किसानों की जो फसल बर्बाद हुई है, उनका प्रकरण तैयार करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि हाथियों पर विभाग अपनी नजर बनाए हुए हैं. वहीं अचानक आए हाथियों के इस बड़े दल से ग्रामीण दहशत में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details