गरियाबंद :3 दिन से लापता एक शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस को मृतक की लाश उसके घर से 40 किलोमीटर दूर मिली है. पुलिस को अब तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पुलिस के मुताबिक मुढ़ी पानी गांव का मंगलू राम बीते तीन दिनों से लापता था. घर वाले उसकी तलाश कर रहे थे. गांव से 40 किलोमीटर दूर कमर भौदी गांव में मंगलू राम की लाश मिली. मृतक का इस गांव से कोई रिश्ता नहीं है. इस मौत को लेकर और कई सवाल भी अनसुलझे हैं. जिसका जवाब ढूंढने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं.