छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद में बुजुर्गों को लगाया जा रहा कोरोना का टीका

गरियाबंद में बुजुर्गों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा रहा है. बुजुर्ग कोरोना टीकाकरण के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

corona-vaccine-being-given-to-elderly-in-gariaband
गरियाबंद में बुजुर्गों को लगाया जा रहा कोरोना का टीका

By

Published : Mar 1, 2021, 10:25 PM IST

गरियाबंद:जिले में 60 साल अधिक उम्र के बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के बाद अब आम लोगों को भी कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. गरियाबंद में फिलहाल 3 सेंटरों में बुजुर्गों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है.

गरियाबंद में बुजुर्गों को लगाया जा रहा कोरोना का टीका

दंतेवाड़ा में रिटायर्ड कर्मचारी और पेंशनधारी बुजुर्गों को लगा टीका

गरियाबंद में जिला अस्पताल, छुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एक निजी अस्पताल में कोरोना टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण के पहले दिन बुजुर्गों को कोरोना टीका लगाया गया. टीकाकरण सेंटर में किसी एक परिचय पत्र के साथ जाना होता है. बुजुर्गों का पहले पंजीयन किया गया. इसके बाद वैक्सीन लगाई गई. प्रोटोकाल के अनुसार दस्तावेज भरा गया. काफी सावधानी से बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई गई.

बुजुर्गों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा रहा

जगदलपुर: कोरोना टीकाकरण के लिए बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

बुजुर्गों को आधे घंटे वेटिंग रूम में रोका गया

गरियाबंद में बुजुर्गों को टीका लगाने के बाद आधे घंटे वेटिंग रूम में रोका गया. स्वास्थ्यकर्मियों ने बुजुर्गों की वेटिंग रूम में निगरानी की. इसके बाद सभी बुजुर्गों को कई तरह की समझाइश दी गई.

बुजुर्गों को कोरोना वायरस का टीका

वृद्ध आश्रम से बुजुर्गों को बुलाया गया
वृद्ध आश्रम से बुजुर्गों को वैक्सीन लगवाने के लिए बुलवाया गया था. हरदि गांव के कई बुजुर्गों को वैक्सीन लगी. जिला चिकित्सा अधिकारी ने जल्द सेंटर की संख्या और बढ़ाए जाने की बात कही है.

गरियाबंद में बुजुर्गों को लग रहा कोरोना टीका

कोरोना से अबतक 57 लोगों की मौत
गरियाबंद जिले में कोरोना वायरस से अबतक 57 लोगों की मौत हो चुकी है. 50 के करीब वृद्ध व्यक्ति थे. यही कारण है कि वैक्सीन पहले बुजुर्गों को लगाया जा रहा है. जिले में अब तक लगभग 4,750 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details