छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद में कोरोना वैक्सीनेशन का हुआ ड्राई रन - dry run in Gariyaband

गरियाबंद में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू हो गया है. जिले में ड्राई रन के लिए 3 सेंटर बनाए गए हैं. ETV भारत की टीम ने नहरगांव केंद्र का जायजा लिया.

Corona vaccination dry run in Gariyaband
ड्राई रन

By

Published : Jan 8, 2021, 2:05 PM IST

गरियाबंद :देशभर में आज कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन हो रहा है. छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन जारी है. बालोद, रायगढ़, बलौदाबाजार, बेमेतरा, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, कोरबा, महासमुंद और मुंगेली में वैक्सीनेशन का ट्रायल किया जा रहा है. ETV भारत की टीम गरियाबंद के वैक्सीनेशन सेंटर पहुंची, जहां स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया.

गरियाबंद में ड्राई रन

पढ़ें-LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन जारी

गरियाबंद में लगभग 600 हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थी. यहां कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए ड्राई रन पूरी की जा रही है. आज नहरगांव वैक्सीनेशन केंद्र का ETV भारत की टीम ने जायजा लिया.

वैक्सीनेशन के चरण

  • पहला चरण- टीकाकरण के लिए आने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन चेक किया जाता है. मैसेज चेक किया जाता है. एसएमएस देखने के बाद लिस्ट में नाम देखा जाता है. लिस्ट में नाम मिलने पर आईडी मांगी जाती है. पहचान पत्र दिखाने के बाद पंजीयन कक्ष में भेजा जाता है.
  • दूसरा चरण- पंजीयन कक्ष में पहचान पत्र मांगा जाता है फिर डिटेल्स चेक की जाती है. इसके बाद वेटिंग रूम में बिठाया जाता है. सभी कोरोना नियमों का ध्यान रखते हुए वेटिंग रूम में अपने नंबर का इंतजार करेंगे. इस दौरान वे मास्क पहने होंगे और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठे होंगे.
  • तीसरा चरण- टीकाकरण कक्ष में स्टाफ मौजूद होगा. कक्ष के अंदर भी पहचान पत्र की चेकिंग होगी. सेफ वैक्सीन टेक्नीक के जरिए कोविड वैक्सीन के बारे में बताया जाएगा. फिर टीका लगाया जाएगा. इसके बाद टीका लगवाने वाले को फोर की मैसेज दिया जाएगा कि अगली बार कब आना है. इसके बाद बॉयो मेडिकल वेस्ट को फॉलो किया जाएगा. इन सबके दौरान कोविड गाइडलाइन्स को फॉलो करना है. वैक्सीन के आधे घंटे बाद लोगों को घर जाने की इजाजत दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details