गरियाबंद :जिले के कोविड अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ ने सेवा की मिसाल पेश की है. मरीजों का इलाज करते हुए कई डॉक्टर पॉजिटिव हो गए. इस दौरान वे अस्पताल में रहकर अपने ट्रीटमेंट के साथ मरीजों का भी इलाज कर रहे हैं. डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी ठीक होने के बाद फिर से मरीजों के इलाज में जुट गए.
गरियाबंद के डेडिकेटेड कोविड-19 के प्रभारी डॉक्टर जय पटेल, स्टाफ नर्स विरोनिका और हाउस कीपिंग स्टाफ कमलेश्वरी पिछले एक साल से निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अस्पताल की टीम दिन-रात मरीजों के बेहतर उपचार में जुटी हुई है. इस बीच कुछ दिन पहले तीनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने मरीजों की देखभाल के लिए अस्पताल में रहकर ही अपना इलाज किया. सावधानी और सुरक्षा के साथ डॉक्टर मरीजों का इलाज करते रहे. रिपोर्ट निगेटिव आने पर वे फिर काम पर सामान्य दिनों के तरह लौट गए.