छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: वन विभाग के 16 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की हुई पहचान - गरियाबंद वन विभाग

गरियाबंद वन विभाग के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. 16 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद वन विभाग ने भी निर्देश दिए हैं. बाहरी व्यक्तियों के कॉलोनी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Corona infection identified among 16 employees of forest department
वन विभाग के 16 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की हुई पहचान

By

Published : Feb 25, 2021, 4:35 AM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में लगातार दोबारा कोरोना वायरस के संक्रमण तेजी देखी जा रही है. बीते डेढ़ महीनों में कम हुए कोरोना संक्रमण ने बाद एक बार फिर गरियाबंद जिले में कहर बरपा रहा है. एक साथ वन विभाग के 16 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. दरअसल विभाग के एसडीओ की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जब अन्य कर्मचारियों का टेस्ट कराया गया था.

विभाग में कराए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट में 16 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पहचान हुई है. संक्रमण की पहचान के बाद प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रहा हैं. फिलहाल कर्मचारियों के रिश्तेदारों का भी कोरोना टेस्ट करवाया गया है. जिसकी रिपोर्ट अबतक नहीं आ सकी है.

REALITY CHECK: जगदलपुर के स्कूलों में कोरोना से बचाव की कैसी है तैयारी ?

कोरोना नहीं हुआ खत्म

3 महीने पहले गरियाबंद जिले में बड़े पैमाने पर कोरोना के मरीज मिल रहे थे. धीरे-धीरे गरियाबंद में आंकड़े कम हुए इसके बाद लोग इसे लेकर निश्चिंत हो गए. लोगों ने मान लिया कि कोरोना पूर्णता समाप्त हो गया है. मगर बीते कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों में फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी है. इतना ही नहीं गरियाबंद में भी वन विभाग में अचानक एक साथ 16 कर्मचारियों में कोरोना वायरस का संक्रमण मिला है. जिला चिकित्सा अधिकारी कहते हैं कि लोगों को अभी भी सतर्कता बरतने की जरूरत है.

सतर्कता बरत रहा वन विभाग

पाली शासकीय हाई स्कूल की 3 छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पहचान

सतर्कता बरत रहा वन विभाग

16 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद वन विभाग ने भी निर्देश दिए हैं. बाहरी व्यक्तियों के कॉलोनी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. वहीं 1 दिन के लिए कार्यालय को बंद रखा गया. इसके अलावा थर्मल स्कैनर मंगाए गए हैं. वन विभाग के अधिकारियों ने एक जगह लोगों के एकत्र होने को लेकर प्रतिबंध लगाया है. वन विभाग परिसर में स्थित वन विश्राम गृह में भी बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details