छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: पुलिस जवान और गर्भवती महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि

रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 2 मामले सामने आए थे. यहां एक पुलिस जवान और गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

Corona infection confirmed in police and pregnant woman
पुलिस जवान और गर्भवती महिला मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि

By

Published : Jun 15, 2020, 3:17 AM IST

Updated : Jun 15, 2020, 11:19 AM IST

गरियाबंद: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. पुलिसकर्मी भी लगातार संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. गरियाबंद के अमलीपदर थाने में पदस्थ एक जवान में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रशासन ने थाने को सील कर दिया है. इसके अलावा अमलीपदर थाने में चल रहे सभी काम अब देवभोग से संचालित होंगे. थाने को देवभोग में शिफ्ट किया गया है.

बता दें कि रविवार को कोरोना के 2 मामले सामने आए थे. जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट पर है. यहां एक पुलिस जवान कोरोना से संक्रमित पाया गया है, वहीं कोरोना की दूसरी मरीज एक गर्भवती महिला है, जो इंदागांव क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरी हुई है. महिला बाहर से लौटी थी, जिसके बाद उसे यहां क्वॉरेंटाइन किया गया था. रविवार को रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

कंटेनमेंट जोन बना थाना

प्रशासन ने अमलीपदर थाने और आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन बनाया है. थाने में पदस्थ सभी जवान और पुलिस अधिकारियों के मेडिकल चेकअप की तैयारी की जा रही है. वहीं भवन को सैनिटाइज करवाने की भी तैयारी की जा रही है.

पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में 113 नए कोरोना पॉजिटिव, 84 हुए ठीक

ली जा रही है मरीजों कीहिस्ट्री

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ नवरत्न ने बताया कि पहले दोनों मरीजों से उनकी हिस्ट्री ली जाएगी. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि प्रदेश में कई गर्भवती महिलाओं में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. लगातार मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है. रविवार को छत्तीसगढ़ में कुल 113 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. 84 कोरोना पीड़ित मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. ऐसे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1600 के पार जा चुका है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details