गरियाबंद:जिले में कोरोना संक्रमण (Corona infection in gariaband) के बीच एक राहत भरी खबर मिली है. जिले के डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में सोमवार सुबह कोरोना संक्रमित महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. डॉक्टरों ने मां और बच्ची दोनों को पूरी तरह से सुरक्षित बताया है. फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम पाली की राधिका साहू कोरोना संक्रमित होने के कारण कोविड अस्पताल में भर्ती है. अस्पतालों में आए दिन कोविड-19 से मौत की खबर के बीच बच्ची की किलकारियों ने लोगों को उत्साह से भर दिया है.
स्वस्थ बच्चे के जन्म से स्टाफ भी खुश
गरियाबंद स्वास्थ्य विभाग (Gariaband health department) की डीपीएम डॉ. रीना ने बताया कि जिले में यह कोरोना संक्रमित महिला से नवमी सफल और सुरक्षित प्रसव है. सुरक्षित प्रसव के के बाद हॉस्पिटल के नर्स, स्टाफ और डॉक्टर ने खुशी जाहिर करते हुए परिवार को बधाई दी है. इस तरह जिला हॉस्पिटल और डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल गरियाबंद में कोरोना संक्रमित महिला की यह 9वीं सफल डिलीवरी है. इससे ड्यूटी में तैनात सभी स्टाफ उत्साहित हैं.