गरियाबंद:दुनियाभर में आज विश्व सिकलसेल दिवस मनाया जा रहा है. इस पर ETV भारत ने गरियाबंद सिकल सेल के नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रवीण अग्रवाल से बात की. जिस पर डॉ. प्रवीण ने सिकलसेल की बीमारी के बारे में बताया.
डॉ. प्रवीण ने बताया कि सिकलसेल की बीमारी खून की कमी से होती है. या यूं कहें कि इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को खून की कमी हो जाती है. इस बिमारी को सिकलसेल एनिमिया कहा जाता है. इसका मतलब इसके नाम में ही छिपा है. 'सिकल' जिसका मतलब होता है 'हसिया', इस बिमारी में इंसान के शरीर में जो लाल रक्त कणिकाएं होती है उसका आकार गोल न होकर हसिए के जैसा हो जाता है, जिससे रक्त कणिकाओं में खून नहीं जा पाता है. इस वजह से लोगों में कमजोरी और खून की कमी जैसी समस्याएं होती है.
लोगों को जागरूक करना जरूरी
सिकलसेल अनुवांशिक बिमारी है. इस बिमारी से पीड़ित मरीज के हाथ पैर में सूजन, जोड़ों में दर्द, ब्लड क्लॉटिंग, इंफेक्शन और रक्त कोशिकाओं में सही मात्रा में ऑक्सीजन न पहुंचने जैसी समस्याएं होती है. छत्तीसगढ़ में भी सिकलसेल से पीड़ित मरीजों की अधिकता देखी गई है. जिसके चलते लोगों में इसकी जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है.