छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियांबद: नए इलाकों को चिन्हित कर घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन - गरियांबद कंटेनमेंट जोन

गरियांबद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद राजिम, छुरा के दो-दो और गरियाबंद के चार चिन्हित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. जिले में कुल 47 केस एक्टिव हैं.

Gariaband corona update
गरियांबद जिले के कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

By

Published : Aug 21, 2020, 2:22 PM IST

गरियाबंद:नगर पालिका, नगर पंचायत के कई वार्डों सहित ग्राम पंचायतों को कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. विभिन्न इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है.

नगर पंचायत छुरा वार्ड क्रमांक 9, मामूलीपारा और ग्राम करचाली वार्ड क्रमांक 3, गरियाबंद तहसील के ग्राम धवलपुरडीह में 1 और नगर पालिका परिषद गरियाबंद के वार्ड क्रमांक 1, पैरी नगर में दो और वार्ड क्रमांक 10 में 1, राजिम तहसील के ग्राम परसदाजोशी के वार्ड क्रमांक 5 में 2 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं.

ये इलाके कंटेनमेंट जोन में

अगले आदेश तक सभी दुकानें बंद

राजिम, छुरा के दो-दो और गरियाबंद के चार चिन्हित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कलेक्टर के जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र के तहत सभी दुकानें और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक बंद रहेंगे. इसके लिए प्रभारी अधिकारी घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित कराएंगे.

अलग-अलग विभाग को दी गई जिम्मेदारी

सभी तरह के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर किसी भी कारण से घर के बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा. कंटेनमेंट जोन में कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. कंटेनमेंट जोन से संबंधित सभी व्यवस्था अलग-अलग विभाग करेगा.

गरियांबद जिले के कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इसकी रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों से अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details