गरियाबंद:नगर पालिका, नगर पंचायत के कई वार्डों सहित ग्राम पंचायतों को कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. विभिन्न इलाकों से कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद ये फैसला लिया गया है.
नगर पंचायत छुरा वार्ड क्रमांक 9, मामूलीपारा और ग्राम करचाली वार्ड क्रमांक 3, गरियाबंद तहसील के ग्राम धवलपुरडीह में 1 और नगर पालिका परिषद गरियाबंद के वार्ड क्रमांक 1, पैरी नगर में दो और वार्ड क्रमांक 10 में 1, राजिम तहसील के ग्राम परसदाजोशी के वार्ड क्रमांक 5 में 2 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं.
अगले आदेश तक सभी दुकानें बंद
राजिम, छुरा के दो-दो और गरियाबंद के चार चिन्हित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कलेक्टर के जारी आदेश में कंटेनमेंट जोन के चिन्हित क्षेत्र के तहत सभी दुकानें और अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश तक बंद रहेंगे. इसके लिए प्रभारी अधिकारी घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर सुनिश्चित कराएंगे.