गरियाबंद: बढ़ती महंगाई को लेकर बड़ा प्रदर्शन हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के नेतृत्व में ट्रैक्टर को हाथों से खींचकर अनोखा प्रदर्शन किया. पीसीसी चीफ ने देश में बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के रवाना होने के बाद भी प्रदर्शन जारी रहा.
गरियाबंद में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पहुंचे थे. कांग्रेस अध्यक्ष के आगमन पर कार्यकर्ताओं में जोश था. तिरंगा चौक में कांग्रेस नेता आबीद ढेबर समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने महंगाई के मुद्दे पर लगभग एक घंटे केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दो तरह के प्रदर्शन किए गए. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने हाथों से ट्रैक्टर खींचकर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने महंगाई का पुतला दहन किया. पुतले में केंद्र सरकार के नेताओं की तस्वीरें भी लगाई गई थी. पेट्रोल-डीजल की बोतल भी तस्वीरों के साथ लटकाई गई थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतले के साथ-साथ एक स्कूटी में भी आग लगा दी थी.
अवैध रेत उत्खनन के विरोध में ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव