गरियाबंदः राहुल गांधी के खिलाफ राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की ओर से किए गए अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. गरियाबंद जिले में भी कांग्रेस कार्यकर्ता FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे. साथ ही कार्यकर्ताओं ने स्वामी से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की भी मांग की हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ सड़क पर उतरे कांग्रेसी, FIR दर्ज कराने पहुंचे थाने - सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ FIR
सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता थाने पहुंचे. थाने में उन्होंने FIR दर्ज कराने की मांग करते हुए सुब्रमण्यम को सबके सामने माफी मांगने की बात कही.
कार्यकर्ताओं ने अपने आवेदन में कई धाराओं का उल्लेख करते हुए सुब्रमण्यम पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है.
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संदीप सरकार के नेतृत्व में दर्जनभर से अधिक युवा कांग्रेसी पहले तिरंगा चौक में एकत्र हुए. वहां पहुंच उन्होंने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित आवेदन देते हुए कहा कि स्वामी के इस बयान से राहुल गांधी और पार्टी अपमानित हुई है. साथ ही जनता भी आहत हुई है, जो कतई स्वीकार नहीं किया जाएगा. इस कारण सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ FIR दर्ज कर किया जाना चाहिए.