गरियाबंद: पेट्रोल और डीजल की कीमत (petrol and diesel price) में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (Congress protest) जारी है. गरियाबंद के गोहरापदर में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन (protest against modi government) किया. जिसमें कार्यकर्ताओं ने बैल से बाइक खींचवाकर सांकेतिक प्रदर्शन किया.
कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन गरियाबंद कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूखचंद बेसरा ने अपने गृह ग्राम दरलीपारा में पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बाइक को बैलों से खिंचवाया (bike pulled by bull). कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पेट्रोल के साथ-साथ घरेलू गैस की बढ़ी कीमत (gas cylinder price hike) को लेकर भी विरोध किया. जिसमें महिलाएं अपने सिर पर सिलेंडर और गैस लेकर घूमती नजर आईं.
बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल
वापस पैदल चलने को मजबूर होंगे लोग
बेसरा ने कहा कि ग्रामीण अंचल की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. खेती से जो मिलता है उसी से ग्रामीण परिवारों का गुजारा होता है. ऐसे में गैस सिलेंडर की कीमत (price of gas cylinders) इसी तरह बढ़ती रही तो ग्रामीण अंचल में बैलों से बाइक खींचवानी पड़ेगी या तो बाइक छोड़ पैदल चलना पड़ेगा. खेतों में ट्रैक्टर की बजाय वापस बैलों से जुताई करानी पड़ेगी.
बैल से बाइक खींचवाकर सांकेतिक प्रदर्शन एलपीजी सिलेंडर ने बिगाड़ा घर का बजट
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने भी विरोध जताया. वे अपने सिर पर (एलपीजी सिलेंडर) गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा लेकर चलती नजर आईं. महिलाओं का कहना है कि गैस सिलेंडर के बढ़े हुए दामों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है. बढ़ी हुई कीमतों में वे सिलेंडर नहीं खरीद पा रहे हैं. कोरोना काल (corona pendamic) में वैसे भी गरीबों के काम धंधे बंद रहे. जिसकी वजह से वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. ऊपर से ये महंगाई लोगों की कमर तोड़ रही है