गरियाबंद :कांग्रेस की पोस्टर लेडी बल्दी बाई कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. 92 साल की बल्दी बाई को बेहतर इलाज के लिए रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. बल्दी बाई वो महिला हैं, जिनके घर पर 1985 में भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपनी पत्नी सोनिया गांधी के साथ पहुंचे थे. बल्दी ने राजीव गांधी को कंदमूल खिलाए थे. 2 महीने पहले पीसीसी चीफ मोहन मरकाम भी इनके घर पहुंचे थे.
छतीसगढ़ी के मशहूर कवि मीर अली मीर कोरोना से स्वस्थ होकर लौटे घर
बल्दी बाई गरियाबंद से 75 किलोमीटर दूर कुल्हाड़ी गांव में रहती हैं. स्वास्थ्य विभाग को जब उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट मिली, तो टीम उनके घर पहुंच गई. बल्दी को कोरोना के हल्के लक्षण हैं. एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने उनकी उम्र को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया है. रविवार की रात उन्हें एंबुलेंस से रायपुर पहुंचाया गया. सुबह से बल्दी बाई का इलाज शुरू कर दिया गया है.