गरियाबंद : राजिम अनुविभाग अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन और आवंटन से जुड़ी प्रकिया पूरी होनी है. इस संदर्भ में राजिम के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र समितियां और महिला स्वसहायता समूह जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन के इच्छुक हैं, वे निर्धारित समय में आवेदन कर सकते हैं.
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जीडी वाहिले ने बताया कि छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन के लिए नगरीय क्षेत्र राजिम में 4, फिंगेश्वर में 3 और ग्रामीण क्षेत्र कोपरा में 2, कोंदकेरा , धुरसा, तरीघाट, कोमा ,सेम्हरतरा और जेंजरा में 2 शासकीय दुकान का आवंटन होना है. इसके अलावा सुरसाबांधा, धमनी, पोखरा, हथखोज, रक्शा, पेंड्रा, पाली, पसौद, सिर्रीकला, परसदाकला, गनियारी, कोसमखुटा, सोनासिल्ली, बरोंडा, सिंधौरी और लफंदी ग्राम पंचायत में एक-एक शासकीय उचित मूल्य दुकान का आवंटन किया जाना है. दुकान संचालन के लिए इच्छुक समितियां और समूह आवेदन कर सकते है. इनमें स्थानीय नगरीय निकाय, महिला स्वसहायता समूह, वन सुरक्षा समितियां और अन्य सहकारी समितियां राज्य शासन की ओर से जारी उपक्रम में शामिल होंगे.
इच्छुक समिति 21 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन