गरियाबंद:कलेक्टर छतर सिंह डेहरे ने पुलिस परेड ग्राउंड में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त) की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक ली. उन्होंने कहा कि आजादी का पर्व गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए समारोह में आने वालों का थर्मल स्क्रिनिंग किया जाएगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान रखते हुए सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी.
कलेक्टर डेहरे ने बताया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार समारोह आयेाजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी. भारत सरकार गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह सुबह 9 बजे शुरू होगा. पुलिस परेड ग्राउंड में जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेंगे. पुलिस और नगर सैनिकों की टुकड़ियां उन्हें सलामी देंंगीं. बता दें, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चन्द्राकर होंगे.
कोरोना वॉरियर्स किया जाएगा सम्मान
मुख्य अतिथि जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे. कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स, डॉक्टर्स, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.