छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बढ़ती मौतें, डराते आंकड़े: गरियाबंद में खरीदे गए 3 नए शव वाहन

गरियाबंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर (Gariaband Collector Nilesh) ने जिले को तीन शव वाहन दिए हैं. गरियाबंद नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन (Gariaband nagar Palika President Ghaffar Memon) ने कलेक्टर से 3 शव वाहन की मांग की थी. जिसपर कलेक्टर ने 3 नये वाहन खरीदे हैं. शव वाहनों में दो गरियाबंद ब्लॉक और एक देवभोग को दिया गया है.

Muktanjali vehicles
शव वाहन

By

Published : Apr 23, 2021, 11:58 AM IST

Updated : Apr 25, 2021, 4:28 PM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Chhattisgarh) की रफ्तार कम होने के नाम नहीं ले रही है. प्रदेश में औसतन हर दिन 100 से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हो रही है. कोरोना काल में कोविड संक्रमण से मरने वाले लोगों के शवों को ले जाने के लिए वाहन नहीं मिलने की खबरें लगातार आ रही है. जिले में इस तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने कलेक्टर निलेश शिरसागर से शव वाहन खरीदने की मांग की थी. 6 दिन के अंदर कलेक्टर ने जिले को तीन शव वाहन खरीदकर दिए हैं. इसमें से दो फिलहाल गरियाबंद में और 1 को देवभोग भेजा गया है.

12वीं बोर्ड की परीक्षा स्थगित

अभी तक गरियाबंद ब्लॉक में सिर्फ एक शव वाहन

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि शव वाहनों को छुरा, गरियाबंद और देवभोग ब्लॉक को दिया जाएगा. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए दो वाहन फिलहाल गरियाबंद में ही रखे जाएंगे. जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद से मृत्युदर में भी इजाफा हुआ है. जिला अस्पताल और कोविड-19 केयर सेंटर में रोजाना मौतें हो रही है. शव वाहन केवल एक ही है. इससे परिजनों को शव ले जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता था. इसे देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने कलेक्टर से 3 नए शव वाहन की मांग की थी.

VIDEO: पंडरिया में टीआई ने सड़क पर गाया भजन, लोगों ने दूर से बजाई तालियां

समस्याओं को हल करवाने का प्रयास जारी
नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फार मेमन ने कहा कि समय के साथ-साथ जो समस्याएं सामने आ रही है. उस पर शासन-प्रशासन से मांग कर हल करवाने का प्रयास जारी है. वर्तमान में शव वाहन उपलब्ध हुआ है. इसी तरह कई और प्रयास अभी जारी है. अस्पताल में बेड बढ़ाने ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने समेत कई और जरूरी संसाधन के लिए तैयारी चल रही है.

Last Updated : Apr 25, 2021, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details