छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान के अवैध भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 3500 बोरा धान जब्त - गांव में बिचौलिए धान लाकर डंप किए

गरियाबंद में ओडिशा की सीमा से सटे इलाके में पुलिस ने धान के अवैध भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें भारी मात्रा में धान जब्त किया है.

5 कोचियों के घर से 3500 बोरा धान जब्त

By

Published : Nov 20, 2019, 9:32 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 12:51 AM IST

गरियाबंद: कलेक्टर श्याम धावड़े और SP एमआर आहिरे ने बुधवार को छापेमार कार्रवाई की. दोनों अधिकारियों ने औचक निरीक्षण कर गरियाबंद में ओडिशा सीमा से सटे इलाकों में कार्रवाई की. यहां से प्रशासन ने 3500 बोरा धान जब्त किया है. करीब 5 कोचियों पर कार्रवाई की है.

धान के अवैध भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 3500 बोरा धान जब्त

इस कार्रवाई से ओडिशा से लाकर शहर में धान खपाने वालों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. कलेक्टर ने बॉर्डर पर 11 स्थानों पर नाके लगाकर हर गाड़ी की तलाशी लेने का निर्देश दिया है. वहीं कलेक्टर ने पहले से स्थिति की जांच की है. समर्थन मूल्य में खपाने के लिए देवभोग इलाके में ओडिशा सीमा से लगे गांव में बिचौलिए धान लाकर डंप कर रहे हैं.

पढ़े:सरकार की FDI नीति का पालन नहीं करने पर कैट का धरना प्रदर्शन

ओड़िसा सीमा पर छापेमार कार्रवाई
कलेक्टर श्याम धावड़े, SP एमआर अहिरे ने धोर्रा, भरुवामुडा के 5 ठिकानों पर दबिश देकर 3500 बोरा धान जब्त किया है. जिस कोचिये के घर से जब्त किया गया है. उसके मकान के भीतर बेडरूम किचन से लेकर बरामदे में धान का बोरा भरा पड़ा था. कोचिए कार्रवाई के दौरान खुद के रकबे में पैदावारी का दावा करते हुए दिखे. लेकिन जांच में कोचियों का दावा फेल साबित हुआ.

Last Updated : Nov 21, 2019, 12:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details