छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद : साइकिल रैली निकाल दिया प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संदेश

कलेक्टर ने जिले को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए साइकिल रैली निकालने के साथ ही अस्पताल परिसर में श्रमदान भी किया.

साइकिल रैली

By

Published : Sep 21, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Sep 21, 2019, 11:23 PM IST

गरियाबंद:प्लास्टिक के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गरियाबंद के कलेक्टर एसपी सहित जिले के आला अधिकारी और नागरिकों ने शनिवार को साइकिल रैली निकालकर प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संकल्प लिया है.

साइकिल रैली निकाल दिया प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संदेश

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्याम धावडे़ ने लोगों को प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई. इस दौरान लोगों ने प्लास्टिक मुक्त गरियाबंद बनाने के नारे भी लगाए. जिला मुख्यालय के साथ, जिले के राजिम, छुरा, फिंगेश्वर, मैनपुर, देवभोग में भी साइकिल रैली निकाली गई.

कलेक्टर ने दिया प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संदेश
रैली कलेक्ट्रेट से शुरू होकर नगर के गली-कूचे से गुजरते हुए अस्पताल में समाप्त हुई. इस दौरान कलेक्टर ने लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया और प्लास्टिक के कैरी बैग उपयोग नहीं करने की शपथ भी दिलाई.

पढ़ें- गरियाबंद में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, झोलाछाप डॉक्टर्स के 4 क्लीनिक सील

रैली के बाद चलाया गया स्वच्छता भारत अभियान
शपथ दिलाने के बाद जिला अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान किया गया. इस दौरान कलेक्टर, SP, जिला पंचायत CEO सभी ने हाथ में रापा, फावड़ा और घमेला लेकर अस्पताल परिसर की सफाई की.

Last Updated : Sep 21, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details