छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गायक, लेखक मिथलेश साहू को श्रद्धांजलि देने उनके घर जाएंगे सीएम - लेखक मिथलेश साहू

छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार गायक, लेखक मिथलेश साहू के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब से कुछ ही देर में गरियाबंद जिले के ग्राम बारूका पहुंचने वाले हैं.

CM will reach to pay tribute to singer, writer Mithilesh Sahu in gariyaband
लेखक मिथलेश साहू को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे सीएम

By

Published : Dec 26, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 3:12 PM IST

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकार गायक, लेखक मिथलेश साहू के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने गुरुवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब से कुछ ही देर में गरियाबंद जिले के ग्राम बारूका पहुंचने वाले हैं. जहां उनके परिवार वालों से मिलकर मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होंगे.

सुप्रसिद्ध कलाकार गायक, लेखक मिथलेश साहू के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे सीएम

बता दें, मिथलेश साहू 1978 से छत्तीसगढ़ में कला के क्षेत्र में कार्य कर रहे थे और प्रदेश के तीन बड़े नामों में उनका भी नाम शामिल है. जिसके बाद उनके निधन पर मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया था और श्रद्धांजलि देने गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

पढ़ें- बेमेतरा पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, कबीर पंथ के कार्यक्रम में हुए शामिल

मिथिलेश साहू ने अब तक जहां सैकड़ों नाटक का मंचन किया है. वहीं 100 से अधिक गीतों का लेखन और कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों की कहानी लिखी थी. इसके साथ ही वे गांव में शिक्षक भी थे. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कला जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं. जिसमें फिल्म निर्माता प्रेम चंद्राकर, मिथलेश साहू के भाई भूपेंद्र साहू शामिल हैं.

Last Updated : Dec 26, 2019, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details