छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री दुग्ध वितरण योजना की शुरुआत, बच्चों को दिया जाएगा सोया मिल्क - विधायक अमितेश शुक्ल गरियाबंद

मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी दुग्ध वितरण योजना मंगलवार से शुरू कर दी गई है, जिसमें प्रदेश के गरियाबंद जिले में इसका शुभारंभ राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने भव्य कार्यक्रम के दौरान करते हुए, वहां मौजूद बच्चों को दूध पिलाया

मुख्यमंत्री दुग्ध वितरण योजना का शुभारंभ

By

Published : Sep 17, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 11:02 PM IST

गरियाबंद: मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी दुग्ध वितरण योजना मंगलवार से शुरू हो गई है. अभी इसे प्रदेश के सिर्फ चार जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है. जिसमें सूरजपुर, दुर्ग, कोरिया और गरियाबंद जिला शामिल हैं.

राजिम विधायक अमितेश शुक्ल ने भव्य कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ किया. उन्होंने अपने हाथों से बच्चों को दूध पिलाया और योजना की जमकर तारीफ की.

मुख्यमंत्री दुग्ध वितरण योजना की शुरुआत

'शारीरिक विकास के साथ होगा बौद्धिक विकास'
अमितेश शुक्ल ने कहा कि, 'दूध पीने से बच्चों का शारीरिक विकास के साथ ही बौद्धिक विकास भी होगा. योजना के तहत पहली से आठवीं तक के बच्चों को सप्ताह में दो दिन सोया दूध पिलाया जाएगा. वहीं ये योजना सफल हो इसे लेकर भी सरकार गंभीर नजर आ रही है'.

कलेक्टर के साथ इसकी मोनिटरिंग करेंगे DEO
जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक कलेक्टर के साथ वे खुद जिला स्तर पर इसकी मोनिटरिंग करेंगे. इसके आलावा ब्लॉक स्तर पर BEO, संकुल स्तर पर संकुल प्रभारी और स्कूल स्तर पर प्रधानपाठक, मध्याह्न भोजन चलाने वाले समूह के साथ मिलकर योजना की मॉनिटरिंग करेंगे.

Last Updated : Sep 17, 2019, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details