छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश बघेल आज गरियाबंद को देंगे 357 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात - Inauguration of development works in Gariyaband

सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) आज गरियाबंद जिले के 357 करोड़ के 516 कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में ऑक्शन हॉल में कराया जाएगा. जिसमें सीएम बघेल वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे.

chief minister bhupesh baghel
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

By

Published : Jun 10, 2021, 8:43 AM IST

गरियाबंद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज जिले के 357 करोड़ 23 लाख रुपये की लागत के 516 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के गृह मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 1 बजे से ऑक्शन हाॅल में किया जाएगा. जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू, राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डमरूधर पुजारी, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर सहित जिले के अध्यक्ष नगर पालिका परिषद अब्दुल गफ्फार मेमन शामिल होंगे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गरियाबंद में 176 करोड़ 94 लाख रुपये लागत के 211 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, साथ ही 180 करोड़ 29 लाख रुपये के 305 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.

डेडिकेटेड अस्पताल के लोकार्पण के दौरान बोर्ड में 'छत्तीसगढ़' भी सही नहीं लिख पाए अधिकारी

सीएम बघेल इन कार्यों का करेंगे लोकार्पण

  • जल संसाधन विभाग के 3 कार्य
  • लोक निर्माण विभाग के 13 काम
  • लोक निर्माण विभाग (सेतु) के 5 कार्य
  • छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल का 1 कार्य
  • ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण संभाग के 2 कार्य
  • नगर पालिका परिषद गरियाबंद के 1 कार्य
  • सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग के 10 कार्य
  • जिला पंचायत मनरेगा (MGNREGA) के 176 कार्यों को लोकार्पित किया जाएगा

सीएम बघेल इन कार्यों का करेंगे भूमिपूजन

  • परियोजना क्रियान्वयन इकाई के 25 कार्य.
  • PWD सेतु का 1 कार्य.
  • जल संसाधन विभाग के 2 कार्य.
  • PWD (भवन/सड़क) के 19 कार्य.
  • स्वास्थ्य विभाग के 10 कार्य.
  • छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के 2 कार्य.
  • जिला पंचायत (मनरेगा) के 30 कार्य.
  • लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 216 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details