गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी अब प्रदेश की उन्नति और विकास नहीं देख पा रही है. कांग्रेस के बढ़ता प्रभाव नहीं देख पा रही इसलिए ईडी लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश कर रही है."
ईडी के बहाने बीजेपी बना रही है हथियार:सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "पहले होता यह था कि पाकिस्तानी 11 क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ 1 या 2 एंपायर भी लाया करते थे. इसी तरह भारतीय जनता पार्टी भी ईडी को लाकर ऐसा ही कुछ कर रही है. वहीं दूसरी और गरियाबंद के प्रशासनिक अव्यवस्था पर कलेक्टर और एसपी का ट्रांसफर लगातार नहीं होना चाहिए, लेकिन कोई व्यक्ति 12 साल से जमा है तो निश्चित रूप से उसे हटाया जाएगा.
शिक्षा पर जोर:हीरा खदान के प्रश्न पर सीएम भूपेश बघेलन ने कहा कि हाई कोर्ट में पड़े पेंडिंग मामले का निपटारा जल्द से जल्द हो और लोगों को राहत मिले. यह एक ऐसा संपत्ति है इसे अधिक दिनों तक रखना ठीक नहीं है. जल्दी फैसला आये जिससे सभी का भला हो. वहीं आत्मानंद स्कूल में पढ़ रहे हाई स्कूल के बच्चों का भविष्य आगे क्या होगा. यह पूछे जाने पर वे कहते हैं अंग्रेजी में पढ़ाई के लिए कॉलेज खोले जाएंगे. हाथियों को जो जगह पसंद है वहां एक जगह कर दिया जाए. जैसे तालाब, बरगद, बांस, गन्ना के पौधे एक ही जगह रहे. ऐसा प्रयास किया जाए.