गरियाबंदः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रेडियो के जरिए प्रदेश की जनता से रूबरू हुए. मुख्यमंत्री बघेल रेडियो पर लोकवाणी कार्यक्रम के जरिए प्रदेश की जनता से मुखातिब हुए. कार्यक्रम के दौरान प्रदेशवासियों ने सीएम से सवाल पूछे, जिनका सूबे के मुखिया ने बड़ी ही सहजता से जवाब दिया.
बिजली की समस्या का होगा समाधान, लोकवाणी कार्यक्रम में सीएम ने दिया आश्वासन जिले में लोकवाणी कार्यक्रम सुनने के लिए 350 से भी अधिक जगहों पर व्यवस्था की गई. कार्यक्रम में सीएम बघेल ने जिले कि विद्युत समस्या और इसके समाधान पर प्रमुखता से बात की. इससे जिले के लोग खासे खुश नजर आ रहे हैं..
जनता ने मुख्यमंत्री से किए सवाल
लोकवाणी कार्यक्रम को आम जनता तक पहुंचाने लिए 300 ग्राम पंचायतों और 50 से अधिक छात्रावासों में रेडियो सेट की व्यवस्था की गई थी. मुख्यमंत्री ने हिंदी और छत्तीसगढ़ी दोनों भाषाओं में प्रदेशवासियों को अपना संबोधन दिया. पहली बार इस कार्यक्रम में जनता के सवालों को भी शामिल किया गया. इसके माध्यम से सीएम बघेल प्रदेश की जनता के समस्याओं से रूबरू हुए.
सीएम ने लोगों को दिया आश्वासन
सीएम ने लोकवाणी कार्यक्रम में जिले के विद्युत समस्या को दुरुस्त करने कि बात कही. कार्यक्रम में किसानों की चिंता दूर करते हुए विश्वास दिलाया कि आगामी दिनों में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया जाएगा. साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बारी के बारे में लोगों का संदेह दूर करते हुए उन्हें इसके फायदों के बारे में बताया.