छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान तहसील क्लर्क ने दी जान - Gariaband clerical suicide

सुसाइड नोट में शुभम ने जिम्मेदारों पर आरोप लगाते हुए लिखा है, 'गरियाबंद में रहने वाली मां की तबीयत खराब रहती है, लिखित छुट्टी मांग कर देखभाल के लिए जाता था. कोटे में छुट्टी रहने के बावजूद उसे अवैतनिक कर प्रताड़ित किया जा रहा है.'

clerk-of-tehsil-died-due-to-harassment-of-officers-in-gariyaband
तहसील के बाबू ने दी जान

By

Published : Oct 15, 2020, 5:03 PM IST

Updated : Oct 15, 2020, 5:23 PM IST

गरियाबंद: देवभोग तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक का नाम शुभम पात्र है. मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें उन्होंने मानसिक रूप से प्रताड़ित होने की बात लिखी है.

अधिकारियों की प्रताड़ना से परेशान तहसील कलर्क ने दी जान

देवभोग तहसील में सहायक लिपिक ग्रेड-3 के पद पर पदस्थ शुभम पात्र ने गुरुवार को अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सुबह जब वह अपने मकान से 11 बजे तक बाहर नही निकला तो पड़ोसियों ने पुलिस और तहसील को इसकी सूचना दी. नायब तहसीलदार की उपस्थिति में दरवाजे का ताला तोड़ा गया. जहां पंखे पर लटका शुभम पात्र का शव मिला, पास के बिस्तर पर एक सुसाइड नोट भी पड़ा हुआ था.

सुसाइड नोट

पढ़ें-बलरामपुर में फिर हैवानियत, जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग से रेप, 2 दिन में 5वीं वारदात


सुसाइड नोट में उसने तहसील में पदस्थ जिम्मेदारों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. फिलहाल मौके पर पुलिस के अलावा एसडीएम अनूपम आशीष टोप्पो, तहसीलदार बीएल कुर्रे पहुंचकर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. नोट में शुभम ने लिखा है, 'गरियबंद में रहने वाली मां की तबियत खराब रहती है, लिखित छूटी मांग कर देखभाल के लिए जाता था. कोटे में छूट्टी रहने के बावजूद उसे अवैतनिक कर प्रताड़ित किया जा रहा है.'

Last Updated : Oct 15, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details