छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद में करंट लगने से दो बच्चों की मौत - Gariaband latest news

गरियाबंद में करंट लगने से दो बच्चों की मौत हुई है. Children died of electrocution खेत में खेलते समय बच्चों को करंट लगा. बताया जा रहा है कि खेत के फेंसिंग तार में करंट फैल गया था. गरियाबंद के जोबा इलाके की घटना है. मृतक बच्चे रिश्ते में चचरे भाई हैं. Gariaband latest news दोनों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.electrocution in Gariaband

Two children died due to electrocution
दो बच्चों की करंट लगने से मौत

By

Published : Dec 17, 2022, 9:22 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 9:31 PM IST

गरियाबंद: गरियाबंद में करंट लगने की वजह से एक बड़ा हादसा हुआ है. Children died of electrocution दरअसल खेत में खेल रहे दो बच्चों की मौत करंट लगने से हो गई है. बिजली का तार खेत के फेंसिंग तार से टकराने के चलते पूरे सुरक्षा घेरे में करंट दौड़ रहा था. इसी बीच खेलते खेलते कश्यप परिवार के 6 और 8 साल के दो बच्चे खेत के पास पहुंच गए. Gariaband latest news जहां तार छूते ही दोनों बच्चों को ऐसा करंट लगा कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. electrocution in Gariaband

यह भी पढें: गरियाबंद में स्कूली छात्रों के दो गुटों में मारपीट, एक्शन की तैयारी में पुलिस

जिला चिकित्सालय में हुई मौत की पुष्टि:जिला मुख्यालय गरियाबंद लाने के बाद जिला चिकित्सालय में उन्हें मृत घोषित किया गया. फिलहाल बच्चों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. घटना ग्राम जोबा के केरबहारा की है. जहां कश्यप परिवार के दोनों चचेरे भाई के साथ यह बड़ी घटना हुई.

Last Updated : Dec 17, 2022, 9:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details