गरियाबंद:बाल संरक्षण की टीम ने एक बार फिर देवभोग इलाके में बाल विवाह रुकवाया है. 2 लड़कों की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी, बारात निकलने ही वाली थी तभी बाल सरंक्षण की टीम ने दोनों की शादी रुकवा दी. दोनों लड़कों की उम्र 21 साल नहीं हुई थी.
महिला बाल विकास विभाग की जिला अधिकारी जगरानी के निर्देश में कार्यरत बाल संरक्षण की टीम ने एक बार फिर बाल विवाह रुकवाया है. इस बार दुल्हन नहीं बल्कि दूल्हे शादी की उम्र लायक नहीं थे, दूल्हे बालिग तो थे मगर दोनों ही 21 साल के नहीं हुए थे. दोनों दूल्हे 18 साल और कुछ महीनों के हैं. विभाग की टीम ने दोनों के परिवार वालों को समझाइश देकर शादी स्थगित करवा दी है. एक लड़का नागलदेही गांव और दूसरा निष्ठिगुड़ा का रहने वाला है.