छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव ठाकुर का कोरोना से निधन - Corona

गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की कोरोना से मौत हो गई है. छुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव ठाकुर को सांस लेने में तकलीफ के बाद गरियाबंद के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है.

Block Congress President Rajiv Thakur passed away
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव ठाकुर का निधन

By

Published : Apr 10, 2021, 1:48 PM IST

Updated : Apr 10, 2021, 2:56 PM IST

गरियाबंदःछुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव ठाकुर की मौत हो गई है. राजीव कोरोना से संक्रमित थे. कुछ दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया था. हालांकि रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद जब फिर तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हें छुरा अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें गरियाबंद रेफर किया गया था. जिला अस्पताल में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर ले जाया गया, जहां देर रात अस्पताल में उनका निधन हो गया.

आदिवासी समाज के थे पदाधिकारी

दुल्ला गांव के रहने वाले छुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव ठाकुर आदिवासी समाज में भी पदाधिकारी थे. महज 35 साल की उम्र में राजीव ठाकुर का निधन हो गया. राजीव ठाकुर इससे पहले भी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके थे.

पहले आई थी निगेटिव रिपोर्ट

राजीव ठाकुर कांग्रेस में सक्रिय नेता के रूप में काम कर रहे थे. कुछ दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ी तो उन्होंने कोरोना का एंटीजन टेस्ट कराया था. रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

Last Updated : Apr 10, 2021, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details