गरियाबंदःछुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजीव ठाकुर की मौत हो गई है. राजीव कोरोना से संक्रमित थे. कुछ दिन पहले उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया था. हालांकि रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद जब फिर तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उन्हें छुरा अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें गरियाबंद रेफर किया गया था. जिला अस्पताल में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर ले जाया गया, जहां देर रात अस्पताल में उनका निधन हो गया.
आदिवासी समाज के थे पदाधिकारी