गरियाबंद:छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई गरियाबंद ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौपा. जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन की उपस्थिति और परमेश्वर निर्मलकर ब्लॉक अध्यक्ष नेतृत्व में क्रमोन्नति पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता आदि को लेकर ज्ञापन सौपा.
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने बताया कि प्रांतीय आव्हान पर प्रदेश के विकासखंडों में अगस्त क्रांति के चौथे चरण में क्रमोन्नति सहित अन्य मांगों को पूरा करने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौपा गया.
सहायक शिक्षक के पदोन्नति के लिए करीब 30 हजार पद रिक्त
शुक्रवार के दूसरे मांगपत्र में वेटेज का प्रावधान करते हुए जुलाई 2020 से संविलियन आदेश जारी करने की मांग प्रमुख है. एसोसिएशन ने जिला में प्राथमिक प्रधान पाठक, मिडिल प्रधान पाठक और प्राचार्य के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति की मांग की है. सहायक शिक्षक के पदोन्नति के लिए करीब 30 हजार पद रिक्त है.
जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति वेतनमान लागू किए जाने का उल्लेख
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन ने बताया कि सहायक शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति का नियम है, जबकि शिक्षक और व्याख्याता के लिए समयमान 10 साल की सेवा पश्चात नियम है, अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर एल बी शिक्षक संवर्ग को उच्च स्तर (पद) क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाना चाहिए. जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति वेतनमान लागू किए जाने का उल्लेख है.