छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई गरियाबंद ने लंबित सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा है.

Chhattisgarh Teachers Association
मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Aug 28, 2020, 11:39 PM IST

गरियाबंद:छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक इकाई गरियाबंद ने शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम SDM को ज्ञापन सौपा. जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन की उपस्थिति और परमेश्वर निर्मलकर ब्लॉक अध्यक्ष नेतृत्व में क्रमोन्नति पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन, अनुकंपा नियुक्ति, लंबित महंगाई भत्ता आदि को लेकर ज्ञापन सौपा.

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक अध्यक्ष परमेश्वर निर्मलकर ने बताया कि प्रांतीय आव्हान पर प्रदेश के विकासखंडों में अगस्त क्रांति के चौथे चरण में क्रमोन्नति सहित अन्य मांगों को पूरा करने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौपा गया.

सहायक शिक्षक के पदोन्नति के लिए करीब 30 हजार पद रिक्त

शुक्रवार के दूसरे मांगपत्र में वेटेज का प्रावधान करते हुए जुलाई 2020 से संविलियन आदेश जारी करने की मांग प्रमुख है. एसोसिएशन ने जिला में प्राथमिक प्रधान पाठक, मिडिल प्रधान पाठक और प्राचार्य के रिक्त पदों पर शीघ्र पदोन्नति की मांग की है. सहायक शिक्षक के पदोन्नति के लिए करीब 30 हजार पद रिक्त है.

जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति वेतनमान लागू किए जाने का उल्लेख

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आरिफ मेमन ने बताया कि सहायक शिक्षकों के लिए क्रमोन्नति का नियम है, जबकि शिक्षक और व्याख्याता के लिए समयमान 10 साल की सेवा पश्चात नियम है, अतः प्रथम नियुक्ति के आधार पर एल बी शिक्षक संवर्ग को उच्च स्तर (पद) क्रमोन्नति वेतनमान दिया जाना चाहिए. जनघोषणा पत्र में क्रमोन्नति वेतनमान लागू किए जाने का उल्लेख है.

16 हजार पद में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति संभावित

सहायक शिक्षकों के पदोन्नति के लिए प्रधानपाठक प्राथमिक शाला के 22 हजार पद और शिक्षक के 8 हजार पद कुल 30 हजार पदों पर सहायक शिक्षकों की पदोन्नति संभावित है. प्रधानपाठक पूर्व माध्यमिक शाला के 6 हजार और व्याख्याता के 10 हजार पद कुल 16 हजार पद में शिक्षक संवर्ग की पदोन्नति संभावित है. प्राचार्य पद पर पदोन्नति के लिए पद की गणना बाकी है. प्रदेश में ही अन्य विभाग में पदोन्नति जारी है. ऐसी स्थिति में शिक्षा विभाग में भी एल बी शिक्षक संवर्ग को शिक्षकीय सेवा के आधार पर पदोन्नति किया जाए.

सभी को लाभ मिलेगा

जिला सचिव छन्नू सिन्हा ने बताया कि सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति को वेतन सुधार करने के रूप में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसके तहत व्याख्याता शिक्षक के वेतन अंतर के अनुपात में शिक्षक सहायक शिक्षक के वेतन अंतर का सुधार कर निर्धारण किया जाए. क्रमोन्नति, पदोन्नति, वेतन विसंगति, पुरानी पेंशन बहाली, अनुकंपा नियुक्ति और लंबित महंगाई भत्ता किसी वर्ग विशेष की मांग नहीं है. ये मांग समस्त शिक्षक संवर्ग के लिए है और सभी को लाभ मिलेगा.

अगस्त क्रांति के तहत सौपा ज्ञापन

टीचर्स एसोसिएशन ने अगस्त क्रांति के तहत प्रदेश में 5 अगस्त, संभाग में 10 और 11 अगस्त साथ ही जिला में 17,18,19,20 अगस्त को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र दिया गया है. अब 28 अगस्त को तहसीलदार को मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री और अधिकारियों के नाम स्थानीय अधिकारियों को ज्ञापन सौपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details