छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गरियांबद: छत्तीसगढ़ कुम्भकार समाज ने दी मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि - मुख्यमंत्री राहत कोष छत्तीसगढ़

गरियांबद के छत्तीसगढ़ कुम्भकार समाज ने कोरोना पीड़ितों के सहयोग के लिए 22 हजार 100 रुपये का चेक गरियांबद कलेक्टर को सौंपा है. यह राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दी गई है.

Chhattisgarh kumbhakara society gariaband
कुम्भकार समाज गरियाबंद ने दी सहायता राशि

By

Published : Aug 20, 2020, 9:12 PM IST

गरियाबंद:छत्तीसगढ़ कुम्भकार समाज के प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में कलेक्टर छतर सिंह डेहरे के माध्यम से 22 हजार 100 रुपये का चेक भेंट किया है.

इस अवसर पर समाज के संरक्षक दीवाराम कुम्भकार ने बताया कि कुम्भकार समाज संकट के इस घड़ी में सदैव शासन-प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार है. इस दौरान प्रतिनिधियों ने कुम्भकार समाज की समस्याओं से भी कलेक्टर को अवगत कराया.

सभी समस्याओं के निराकरण का दिया भरोसा

अध्यक्ष डीआर चक्रधारी ने बताया कि कुम्भकार को इलेक्ट्रॉनिक चाक प्रदान करने, रियायती दर पर जलाऊ लकड़ी उपलब्ध कराने और कुम्भकारों के लिए श्रमकार्ड बनवाने का आग्रह किया गया है. कलेक्टर ने उनकी समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया है. इस दौरान उपाध्यक्ष युधिष्ठिर कुम्भकार, कुलेश्वर प्रजापति, गोपीराम चक्रधारी, डोगेन्द्र कुमार पांडेय और संतराम चक्रधारी मौजूद रहे.

पहले भी कई समाज दे चुके हैं सहयोग

बता दें, इससे पहले भी कई समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि प्रदान की थी. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी का आभार जताया था. इसके अलावा सामाजिक संस्था, शासकीय संस्था और प्राइवेट संस्था सहित कई लोगों ने भी मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता दी है.

कोरोना काल में कई वर्गों को नुकसान

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से लोगों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है. बड़े वर्गों से लेकर छोटे वर्ग के लोगों को कोरोना वायरस की मार पड़ी है, जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक नुकसान भी हुआ. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग के लोग हुए हैं. हालांकि लॉकडाउन के दौरान प्रभावितों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details