गरियाबंद : सरकार की ओर से 1 दिसंबर से धान खरीदी के ऐलान के बाद से ही पूरे प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो गई है. जिले की मंडियों में धान खरीदी की तैयारियों को लेकर अव्यवस्थाएं देखी जा रही हैं, जिसकी वजह से धान लेकर पहुंच रहे किसानों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गरियाबंद : धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था से बढ़ी किसानों की दिक्कतें
जिले में धान खरीदी शुरू हो गई है. वही केंद्रों में अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
धान खरीदी शुरू
पढ़ें : फसल लेकर पहुंच रहे किसान, आज से शुरू हुई धान खरीदी
जिला प्रशासन ने सभी 38 सहकारी समितियों के 58 केंद्रों में धान खरीदी शुरू होने का दावा किया है. वहीं कई, समितियों में सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं होने की वजह से किसानों को टोकन लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा किसानों ने 2500 रुपए में धान खरीदी नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई है. बीजेपी भी सभी धान खरीदी केंद्रों में प्रदर्शन करने की तैयारी में है.
Last Updated : Dec 1, 2019, 3:23 PM IST