गरियाबंद: धान खरीदी के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने भूपेश सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. बीजेपी ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए बघेल सरकार को किसान विरोधी बताया है. इस मुद्दे पर पूर्व कृषि मंत्री ने भी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
किसान हितैषी नहीं है बघेल सरकार: चंद्रशेखर साहू - समर्थन मूल्य पर धान
धान खरीदी को लेकर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
चंद्रशेखर साहू ने कहा कि, भूपेश सरकार ने किसानों से 2500 रुपये क्विंटल समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का वादा किया था, लेकिन अब सरकार 1850 रुपये क्विंटल धान खरीदने की घोषणा की है. सरकार की इस घोषणा के बाद से ही विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथो लिया है.
पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू ने सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले से किसानों में सरकार के प्रति विश्वसनीयता में कमी आई है, सरकार की साख में भी गिरावट आयी है, सरकार धान खरीदी मामले में पूरी तरह असफल नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि, बीजेपी इस मुद्दे पर एक दिसबंर को प्रदेश के सभी धान खरीदी केन्द्रों पर इसका विरोध करेगी.