छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

गरियाबंद में पंचायत चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने जमकर अपनी झोंकी है. प्रत्याशियों ने घूम-घूमकर ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों से शत प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए अपने पक्ष में वोट मांगे.

By

Published : Jan 27, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Jan 27, 2020, 10:44 AM IST

candidates appeal for vote
प्रचार करते प्रत्याशी

गरियाबंद: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही घंटे बचे हैं. पहले चरण के मतदान के लिए रविवार, 26 जनवरी की रात 10 बजे चुनाव प्रचार थम गया है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. शरह में जगह-जगह रैलियां निकाली गई, ढोल-नगाड़े के साथ प्रत्याशियों ने जमकर चुनाव प्रचार किए.

प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

प्रत्याशियों ने घूम-घूमकर ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों से वोट मांगी. वहीं गांव के लोगों का कहना है कि बड़ी रैलियां पंचायत चुनाव में ज्यादा काम नहीं आती है. छोटे चुनावों में घर-घर प्रचार का ज्यादा असर होता है.

पढ़े: पंचायत चुनावः पहले चरण के लिए थमा प्रचार, मतदान कल

गरियाबंद में सबसे रोचक मुकाबला वर्तमान उपाध्यक्ष पारस ठाकुर और उनके सामने खड़े फिरतू राम कमर के बीच है. वहीं वर्तमान जनपद अध्यक्ष प्रवीण यादव भी चुनावी मैदान में हैं.

Last Updated : Jan 27, 2020, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details