गरियाबंद: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए अब कुछ ही घंटे बचे हैं. पहले चरण के मतदान के लिए रविवार, 26 जनवरी की रात 10 बजे चुनाव प्रचार थम गया है. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. शरह में जगह-जगह रैलियां निकाली गई, ढोल-नगाड़े के साथ प्रत्याशियों ने जमकर चुनाव प्रचार किए.
प्रत्याशियों ने घूम-घूमकर ढोल-नगाड़ों के साथ लोगों से वोट मांगी. वहीं गांव के लोगों का कहना है कि बड़ी रैलियां पंचायत चुनाव में ज्यादा काम नहीं आती है. छोटे चुनावों में घर-घर प्रचार का ज्यादा असर होता है.