गरियाबंद: फिंगेश्वर थाना के बोरसी गांव में एक स्कूली छात्रा की संदिग्ध लाश मिलने से सनसनी फैल गई. छात्रा की लाश घर के आंगन में ही जली हालत में मिली है. मृतका 11वीं की छात्रा थी. घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है. घटनास्थल की परिस्थितियों के अनुसार मामले को आत्महत्या माना जा रहा है.
पड़ोसी ने देखी लाश
छात्रा के माता-पिता काम के सिलसिले में बाहर रहते हैं. घर पर वह अपनी दादी और बड़ी बहन के साथ रहती थी. घटना के समय दादी खेत गयी हुई थी और बड़ी बहन तालाब गई थी. पड़ोस की एक महिला किसी काम से उनके घर गयी तो मोनिका की लाश जली हुई अवस्था में आंगन में पड़ी मिली. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.